Breaking News

सीटू ने ईपीएफ क्षेत्रीय आयुक्त विश्वजीत सागर से श्रमिकों की समस्याओं के समाधान की मांग की 

देहरादून ।  सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर श्रमिको की भविष्य निधि से सम्बंधित समस्याओं को उनके सामने रखा था ।

इस अवसर पर उन्होंने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था । जिसके परिणाम सामने आने लगें है ।इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने बताया कि सीटू का प्रतिनिधि मंडल क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त  विश्वजीत सागर से मिला था जिसमे उन्होंने कई विभागों की शिकायत उनके की थी जिनमे उत्तराखंड परिवहन निगम के श्रमिकों का ईपीएफ की धनराशि व पेंशन नही मिली है जिस पर ईपीएफओ द्वारा परिवहन निगम को निर्देशित किया कि वह सम्बंधित श्रमिको का ECR(csv फार्मेट /txt फार्मेट ) तैयार कर भविष्यनिधि कार्यालय को उपलब्ध कराए ।

इस कार्यवाही से वर्षो से भविष्य निधि व पेंशन की बाट जो रहे श्रमिको को फायदा होगा उन्होंने कहा कि अब परिवहन निगम को तत्काल यह फॉर्मेट ईपीएफओ को उपलब्ध करवाये ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अन्य कार्यालयों में भी मजदूरों की समस्याओं को रखा जिन पर भी कार्यवाही होगी ।
इस अवसर पर सीटू के जिलाध्यक्ष कृष्ण गुनियाल , रोडवेज के कर्मचारी नेता दयाकिशन पाठक , रविन्द्र नौढियाल आदि उपस्तिथ थे ।