Breaking News

राज्य भर में कैण्डिल मार्च तथा घर घर द्वीप प्रज्ज्वलित कर मृतक रणबीर सिंह को दी श्रृद्धांजलि तथा परिवार के साथ दिखाई एकजुटता 

रणबीर के हत्यारों को सजा देने की मांग 

देहरादून।  मृतक रणबीरसिंह तथा परिवार के लिऐ न्याय की मांग को लेकर राजधानी देहरादून सहित राज्य के विभिन्न हिस्से रणबीरसिंह को श्रृद्धांजलि देने तथा परिवार के साथ एकजुटता तथा दोषियों को दण्डित करने की मांग को लेकर जगह जगह कैण्डिल मार्च एवं घरों में द्वीप प्रज्ज्वलित ‌किये गये तथा मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किये ।राजधानी देहरादून में लोग गांधी पार्क ,शहीद स्थल ,लैन्सडाऊन चौक ,दीनदयाल पार्क ,डोभाल चौक ,डीएल रोड ,नेहरू ग्राम ,कांवली ,गांधी ग्राम,,चन्द्र मणी ,कारबारी सभावाला ,शयामपुर ,सेलाकुई ऋषिकेश नटराज आदि अनेक क्षेत्रों में कार्यकर्मों का आयोजन किया गया जिसमें राजनैतिक, समाजसेवियों, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सेदारी की ।

देहरादून गांधी पार्क में गांधी जी की मूर्ति के समक्ष रणबीरसिंह के लिऐ न्याय संघर्ष लोगों ने पुलिस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की कडे़ शब्दों में निन्दा करते सरकार के रवैये की कड़े शब्दों में निन्दा इस अवसर भारी बर्षा के बावजूद भी कैण्डिल मार्च निकाला ।

इस अवसर उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी एवं पूर्व छात्र नेता नरेंद्र राणा ,यूकेडी नेता प्रमिला रावत ,सीपीएम सचिव अनन्त आकाश ,आयूपी अध्यक्ष नवनीत गुंसाई ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लेखराज ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र पुरोहित ,भीम आर्मी के अध्यक्ष आजम खान ,एस एफ आई अध्यक्ष नितिन मलेठा ,महामंत्री हिमान्शु चौहान ,आन्दोलनकारी परिषद के बालेश बबानिया सुरेश कुमार ,मधु सेमवाल ,सरला ,नीलम ,फिरोज ,शैलेन्द्र परमार ,शंकर गोपाल ,पंवार ,कान्ति कुकरेती ,आदि बड़ी संख्या मं लोग शामिल थे नेहरू ग्राम में दीप्ति रावत के नेतृत्व तथा नकरौदा में कृष्ण गुनियाल ,वाणीविहार में भगवन्त पयार कांवली में इन्दु नौडियाल ,डीएल रोड़ में बन्टी कुमार के नेतृत्व में तथा दीनदयाल पार्क मे जयकृत तथा लैन्सडाऊन चौक में मोमबत्ती जलायैं ।

इस‌ अवसर पर रणबीरसिंह को न्याय दिलवाने हेतु मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा ।