Breaking News

कोरोना ग्रसित परिवारों के बिलों के भुगतान हेतु अभियान


देहरादून: प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में जनप्रतिनिधियों ने पिछले दिनों कोरौना महामारी में बडे़ अस्पतालों द्वारा मरीजों से उपचार व्यय से अधिक पैसे लेने पर विरोध प्रकट किया ।अभिनव थापर ने कहा इस महामारी से राज्य की जनता को बुरे हालात दिखाए हैं।

उन्होंने अस्पतालों द्वारा मनमाने उपचार की ब्यय रसीद बिल पर सरकार से भुगतान हेतु जनहित याचिका भी दायर की जिसके परिणामस्वरूप पीडितों को उनके व्यय का भुगतान किया जाने लगा है।

बैठक में युवा नेता सँग्राम पुँन्डीर ने कहा पीडितों को हर सँभव सहायता मुहैया करायी जायेगी जिसके लिए उनके साथियों ने हैल्प नँबर भी जारी किया है। 9870807913 व्हाटसैप नँबर भी दिया गया है।जिस पर अपने बिलों को भेजकर अपना ब्यय र्पाप्त करवाने में मदद की जायेगी,बैठक में सामाजसेवी समीर रतूडी़ मौजूद थे जिन्होंने दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र के निवासियों को मदद पहुँचाने की अपील सभी प्रेस में उपस्थित पत्रकार साथियों से की।बैठक में राज्य आन्दोलनकारी देवेन्द्र नौडियाल,और अमित पँत जी उपस्थित थे।