Breaking News

`भारी बारिश के चलते टमाटर के साथ अन्य सब्जियों के बड़े दाम

देहरादून : देश के कई राज्यों में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सब्जियों-फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर की कीमतें अभी 120 रुपये से लेकर 160 रुपये तक पहुंच चुकी हैं। साथ ही फूलगोभी, मिर्च, अदरक जैसी अन्य सब्जियों की कीमत सामान्य से ज्यादा बढ़ चुकी हैं। इसके अलावा शिमला मिर्च, कद्दू, गोभी, बैंगन की कीमत काफी बढ़ चुकी हैं

वही उत्तरी राज्यों के हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण सब्जियों-फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। बाढ़ और बारिश के चलते राज्यों की मंडियों में सब्जियों की आवक घट रही है। इसकी वजह से आने वाले कुछ दिनों में सब्जी के दाम और बढ़ सकते हैं। कारोबारियों का कहना है कि बारिश थमने से पहले कीमतों में कमी आने की बिल्कुल उम्मीद नहीं है क्योंकि सड़कें बंद हैं और खेत-खलिहानों और मैदान पानी से लबालब हैं। लोगों को जरूरी चीज़ें फल और सब्जियां खरीदने के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है।