गोपेश्वर: सुदूर गाँव कठूड़ के वासियो ने कोविड-19 को हराने के लिए अपने गाँव में स्वास्थ्य परीक्षण करके एक मिसाल कायम की।
कोरोना के इस महाकाल में सभी ग्राम वासियो ने जिले के स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करके अपने गाँव में स्वास्थ्य परीक्षण की अपील की।
स्वास्थ्य विभाग ने भी इस पहल को सर आंखों लेते हुए आज अपनी टीम गाँव में भेज कर सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
स्वास्थ्य परीक्षण में 84 ग्राम वासियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, स्वास्थ्य परीक्षण करने पर सभी ग्राम वासी बहुत ही खुश नजर आये।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर हम मैं से किसी को भी कोरोना घेरेगा, उस का डट कर मुकाबला किया जायेगा, ग्राम वासियो ने कहा कि किसी को भी घबरानै की जरूरत नहीं है।
स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग करने पर ग्राम प्रधान लक्ष्मण कनवासी, व गाँव की आशाकार्यकर्ती बबीता भण्डारी ने सभी ग्राम वासियो का हार्दिक बधाई दी।