Breaking News

7 मार्च से 9मार्च तक राजभवन में मनाया जाएगा बसन्तोत्सव

देहरादून। भारतीय रैड क्रास सोसायटी उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष और राज्य आंदोलनकारी मोहन खत्री ने बताया कि  7मार्च से 9मार्च तक राजभवन में इस वर्ष का बसन्तोत्सव मनाया जाएगा जिसमें सभी दर्शक निःशुल्क प्रवेश कर सकते हैं।

इन्होंने भारतीय रैड क्रास सोसायटी का स्टाल भी लगा रखा है जो असहाय और वृद्ध लोगों को राजभवन में लगने वाले बसन्तोत्सव का दीदार करवाते हैं। इनके वोलिन्टर हर समय वृद्ध लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं। यहां पर राज्य ही नहीं सम्पूर्ण भारत से लोग विभिन्न प्रजातियों के पुष्प प्रदर्शनी में लगाने के लिए आते हैं।