Breaking News

रेहड़ी पटरी वालों के उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी से भेंटकर उत्पीड़न रोकने तथा वैन्डरजोन घोषित करने की मांग की

देहरादून।  सीपीएम ,सीटू ने रेहड़ी पटरी वालों के उत्पीड़न के खिलाफ जिलामुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा रेहड़ी ,पटरी,फुटपाथ व्यवसायियों के उत्पीड़न रोकने तथा इन गरीबों को रोजगार से वंचित करने के खिलाफ हस्ताक्षरित ज्ञापन जिलाप्रशासन को सौंपा ज्ञापन उपजिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी ने लिया ।

बाद में एक प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी महोदया से भेंटकर उन्हें रेहड़ी पटरियों वालों की समस्याओं से अवगत कराया तथा इस संदर्भ में एक बैठक बुलाने का अनुरोध किया ‌तथा वैन्डरजोन बनने तक इनको रोजगार करने दिये जाने का अनुरोध किया।जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमण्डल को न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया ।वार्ता में अनन्त आकाश ,लेखराज ,आजम खान मौजूद थे ।बाद को रेहड़ी पटरियों वालों के पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ एस पी सिटी से मुलाकात की तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ।

 जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शन में सीपीएम के सचिव अनन्त आकाश ,सीआईटीयू जिलामहान्त्री लेखराज ,भीम आर्मी के महानगर अध्यक्ष आजमखान ,आयूपी के केन्द्रीय अध्यक्ष नवनीत गुंसाई ,ए आई एलयू के महामंत्री ,शम्भूप्रसाद ममंगाई ,उत्तराखण्ड आन्दोलन कारी परिषद के प्रवक्ता चिन्तन सकलानी , जगमोहन सिंह ,प्रभात डण्डरियाल ,फिरोज ,सन्दीप ,बीरपाल ,,शरण ,रेमान ,दीपक राय ,अनिल ,शैलेन्द्र ,गुरूप्रसाद ,सलीम ,फरमा,संजय ,फरमान,महेंद्र राय,डिम्पल ,विपिन ,मन्नू ,तरवििन्दर ,रिजवान,फरमान आदि बड़ी संख्या रेहड़ी पटरी वाले व्यवसाय शामिल थे ।
जारीकर्ता
अनन्त आकाश
सचिव
सलग्न

सेवामें ,
जिलाधिकारी महोदय
देहरादून ।
बिषय :- रेहड़ी़,पटरी ,ठेली तथा फुटपाथ व्यवसायियों के उत्पीड़न रोकने तथा वैन्डरजोन घोषित होने तक उन्हें यथावत रोजगार करने देने के सन्दर्भ में निवेदन ।
महोदय ,
इस प्रतिनिधिमण्डल के माध्यम से आपका ध्यान आकर्षित करते हुऐ‌ निवेदन करना है कि देहरादून में कई दशकों से जगह जगह लधु व्यवसायियों द्वारा अपने परिवार के भरणपोषण के लिऐ शहर के अनेकों स्थानों पर रोजगार किया जा रहा है किन्तु अचानक इन्हे हटाने का अभियान चलाया गया परिणामस्वरूप जिसके परिणामस्वरूप इन लोगों के सामने रोजीरोटी का संकट पैदा हो गया है ।
महोदय ,सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार सरकार ,शासन ,प्रशासन तथा स्थानीय निकाय को इनके रोजगार हेतु वैन्डरजोन बनाने के निर्देश हैं तथा वैन्डरजोन के व्यवस्था तक यथावत रोजगार का प्रावधान है ।

महोदय गत् 11जनवरी 024 राज्य सचिवालय पर प्रदर्शन तथा अनेक अवसरों पर आप सहित सभी उचित माध्यमों ने इन व्यवसायियों के पक्ष में न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया किन्तु लम्बी चुनाव आचार संहिता के परिणामस्वरूप इस मुद्दे पर समुचित विचार नहीं हो पाया ।किन्तु इन लधु व्यवसासियों ‌हटाने का कार्य युद्ध स्तर में किया जा रहा है जो कि चिन्ताजनक है ।

महोदय आप जिलाधिकारी के साथ सीईओ स्मार्ट सिटी तथा नगरनिगम प्रशासक भि हैं मामले की संवेदनशीलता को समझते हैं।
अतः महोदय से निवेदन है कि जनहित मे इन्हें व्यवस्थित रोजगार करने करने हेतु न्यायोचित कार्यवाही करने की कृपा करें ।
हम आपके अत्यधिक आभारी रहेंगे ।
सहयोगाकांक्षी

भवदीय

अनन्त आकाश
सचिव ,सिपिआई (एम देहरादून

लेखराज
जिलामहान्त्री ,सीआईटीयू देहरादून

आजमखान
अध्यक्ष ,भिम आर्मी देहरादून