Breaking News

हिंदू धर्म अपनाने के बाद वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी अब लेंगे सन्यास

देहरादून: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब सन्यास लेने जा रहे है I इससे पहले जीतेन्द्र प्रेस क्लब में अपनी विवादित किताब के विमोचन व धर्मनगरी के उत्तरी हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय धर्म संसद में अमर्यादित भाषणों के कारण सुर्खियों में बने हुए थे I 

जीतेन्द्र ने अपने सन्यास के मामले में शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप अखाड़ा परिषद व अखिल भारतीय विद्वत परिषद के पदाधिकारियों से बातचीत की । इस बारे में स्वामी आनंद स्वरूप का कहना है कि वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने उनके सामने सन्यास लेने की इच्छा जाहिर की है। वसीम रिजवी के सन्यास लेने की इच्छा जताने के बाद स्वामी आनंद स्वरूप उनके सन्यास की तैयारियों में जुट गए हैं। जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के सन्यास की परंपरा को लेकर स्वामी आनंद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे।