Breaking News

कावड़ मेले के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को एडीजी लॉ एंड आर्डर ने किया सम्मानित

देहरादून: कावड़ मेले के शांतिपूर्ण संपन्न होने के उपरांत पुलिस विभाग ने ऋषिकेश में गंगा आरती व रात्रि भोज का कार्यक्रम आयोजित किया I कार्यक्रम में एडीजी लॉ ऐंड आर्डर वी. मुरुगेशन ने प्रतिभाग करते हुए कावड़ मेले में अच्छी ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों समेत होमगार्ड व पीआरडी के जवानों को प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया I

इस दौरान एडीजी ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने पर समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी । उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण लगन व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जाना चाहिए। कहा कि उन्हें कावड़ मेले के दौरान कुछ चुनौतियां देखने को मिली है I उसको बेहतर से बेहतर तरीके से सुधारने का प्रयास किया जाएगा और आगे आने वाले पर्व और मेले जैसे आयोजनों के लिए बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था स्थापित की जाएगी I साथ ही उन्होंने वीकेंड पर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सिपाहियों की टीम नियुक्त करने के लिए विचार करने की बात भी कही I

कार्यक्रम के दौरान कांवड मेले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 12 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कांस्टेबल रोमिल, महेश पुरी, शीशपाल, नन्द किशोर, सियानन्द, महिला कांस्टेबल टीपी नेहा, होमगार्ड विपिन कोठारी, विनीत, चरन, विनोद ठाकुर, पीआरडी सतनाम, पिआरडी मेहरबान को प्रशस्ति पुरुस्कार से सम्मानित किया गया I

साथ ही प्रीतिभोज के दौरान महोदय द्वारा उपस्थित उक्त अवसर पर मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे I