Breaking News

आम आदमी पार्टी महानगर टीम ने विद्या विहार वार्ड 73 सिंगल मंडी में डोर टू डोर अभियान की शुरुआत की

देहरादून। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 73 में आकेश भट्ट और राजेश कटारिया के नेतृत्व व महानगर अध्यक्ष शरद जैन की मौजूदगी में महानगर की टीम और लोकल वालिंटियर ने मिलकर डोर टू डोर अभियान की शुरुआत करते हुए लोगों को घर घर जाकर पार्टी की रिति निति व आम आदमी पार्टी उत्तराखंड द्वारा दी गई 15 गारंटियों को बताया और लोगों से समर्थन मांगा क्षेत्रीय लोगों ने भी आगे बढ़ कर समर्थन किया।

महानगर अध्यक्ष शरद जैन ने कहा कि पार्टी ने देहरादून महानगर के लगभग सभी वार्डों में पार्टी चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है जिसमें पार्टी ने अभी तक दर्जनों वार्डों में डोर टू डोर अभियान की शुरुआत कर दी है और शुरुआत होने के बाद फिर लोकल वालिंटियर डेली इस डोर टू डोर को लगातार आगे बढ़ाते हैं।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सैनी ने कहा कि देहरादून महानगर में पार्टी लगातार संगठन और चुनावी दृष्टि से अपनी तैयारी में लगातार जुटी हुई है, और वार्डों में भी बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जा रहा है एवं पार्टी की दिल्ली,पंजाब सरकार गारंटियों को की योजनाओं को भी जनता तक लगातार पहुंचा रहे हैं।

संगठन महामंत्री जितेन पंत ने कहा कि पार्टी लगातार हर रोज एक नए वार्ड में जाकर अभियान चला रही है और इस बार आम आदमी पार्टी देहरादून में जरूर सकारात्मक रिजल्ट लाने में सफल होगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रहे
महानगर अध्यक्ष शरद जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सैनी, सचिव चौ रविन्द्र कुमार,महामंत्री जितेन पंत, उपाध्यक्ष आकेश भट्ट, उपाध्यक्ष इकबाल राव, संभावित प्रत्याशी राजेश कटारिया, चौ प्रशांत कश्यप सोनू खान मौ. शादाब ,नितू कटारिया,सीता देवी,रिहान, इमरान दर्जनों लोग शामिल रहे।