Breaking News

जिला कलेक्ट्रेट गोपेश्वर से मुख्य बाजार बस स्टेशन गोपेश्वर तक निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली 

चमोली।  स्वच्छता ही सेवा अभियान की 10 वी० वर्ष गाँठ पर नगर पालिका परिषद् द्वारा दिनाँक 17 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता संस्ववर स्वच्छता की थीम लेकर नगर के सभी 11 वाहों में स्वछता पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम आज दिनाँक 23-09-2024 को नगर पालिका परिषद् चमोली गोपेश्वर द्वारा आयोजित स्वच्छता जागरूकता रैली को पुनीत कुमार सिविल जज (सी०हि०) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समोली के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट गोपेश्वर से मुख्य बाजार बस स्टेशन गोपेश्वर तक निकाली गई।

मुख्य चौराह बाजार बस स्टेशन पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार आई०ए०एस द्वारा सभी नगर वासियों, छात्र-छात्राओं, व मातृ शक्ति व कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा सभी जाम नागरिकों से स्वच्छता शपथ को अपने दैनिक जीवन-व्यवहार में लाने का अनुरोध किया गया। सभी नागरिक के प्रयास से ही स्वच्छ शहर का निर्माण हो सकता है।

नगर पालिका परिषद गोपेश्वर चमोली द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम को लेकर गोपेश्वर मुख्य चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कलेक्ट्रेट से एक रैली का आयोजन बस स्टैंड गोपेश्वर तक किया गया। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक स्वच्छता गीतः कविता भाषणः इ‌नैलो इत्यादि के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जन जागरुकता जागृत की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जनपद चमोली नंदन कुमार आई०ए०एसः सिविल जन सीनियर डिवीजत/ सचिव  पुनीत कुमार मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली  धर्म सिंह रावतर परियोजना निदेशक चमोली  आनंद सिंह भाकुली अधिशासी अधिकारी लगर पालिका परिषद गोपेश्वार चमोली  प्रीतम सिंह नेगीर पूर्व सगर पालिका अधिशासी अधिकारी  एसपी भट्टर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्या पासवान जीजीआईसी गोपेश्वर की छाएं एवम् शिक्षिकाएं जनपद स्तरीय अधिकारीः मालिका कर्मचारी जगर के प्रयुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

संघ संघालन  सुनील पुंडीर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान करने के साथ किया गया। तत्पश्चात प्रतिजा एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

इस कार्यक्रम में एन: ई एच परिवार गोपेश्वर संकल्प स्वयं सहायता समूह भोलालाय और वैष्णवी समूहर आस्था समूहष्ण संकल्प समूह बसंत विहार समूह जागृति समूहः शिव समूह एवम् श्रीमती दीपलला झीक्यान द्वारा मुक्कद्र नाटक भाषणः कविता स्वच्छता गौल वी मधुर प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं ने जोरदार तालियों के साथ सभी अतिथियों एवं कलाकारों का स्वागत  किया।