Breaking News

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में विश्व रेड क्रॉस दिवस की पूर्व संध्या पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

देहरादून। यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 7 मई 2025 को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी उत्तराखंड एवं मान्य चैरिटेबल ब्लड सेंटर प्रेम नगर के सहयोग से विश्व रेड क्रॉस दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता देहरादून में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, रक्तदान शिविर में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर यतीश वशिष्ठ ने महाविद्यालय की प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

स्वैच्छिक रक्तदान के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उत्तराखंड रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री द्वारा छात्र-छात्राओं को रक्तदान के बारे में अवगत कराया तथा विश्व रेडक्रॉस दिवस की पूर्व संघ्या पर रक्तदान महादान के विचारों से छात्र-छात्राओं का मनोबल बड़ा जिससे छात्र-छात्राओं में रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया.। रक्तदान में 39 यूनिट रक्त दान महाविद्यालय में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन सिंह खत्री और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.यतीश प्रसाद  ने की। इस अवसर पर यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के नोडल अधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन किया ।

रक्तदान देने वाले प्राध्यापकों में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमन सिंह गुसाई, रेड क्रॉस सोसाइटी के नोडल अधिकारी डॉक्टर आशुतोष मिश्रा एवं वरिष्ठ प्रोफेसर एमएस पवार, डॉ योगेश नैनवाल, कर्मचारियों में गुंजन नेगी, रोहित पवार, पंकज कुमार, काजल राणा, दिव्याँसी पुंडीर्, ओम प्रकाश, कविता, ओम प्रकाश, तथा प्रतिभाग करने वाले डॉ धर्मेंद्र राठौर, डॉ रामचंद्र सिंह नेगी, डॉ रितु कश्यप, डॉ श्रुति चौंक्याल, डॉ पूजा रानी, डा डिंपल भट्ट, प्रोफेसर जी सी डंगवाल, डॉ.नरेश चौहान तथा मान्या ब्लड चैरिटेबल सोसाइटी सदस्य डॉ रजत, कमल साहू, संतोष रावत, आदि उपस्थित थे।