Breaking News

उपचार में सररकारी अस्पतालों ने जीता जनता का विस्वास

देहरादून।  देहरादून प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार हो रहा है।जिले के प्रमुख जिला अस्पतालों में धामी सरकार लगातार सुविधाऐं बढा रही है।कुशल चिकित्सकों की नियुक्ति हो या संसाधनों में वृद्वि सरकार सुधार कर रही है।स्वास्थ्य मँत्री धन सिंह रावत इसमें नियमित सुधार कर रहे हैं।अस्पतालों को चिकित्सक,नर्स,स्टाफ नर्सिंग आफिसर,रेडियोलौजिस्ट,पैथालोजिस्ट,नियुक्त किए जा रहे हैं।देहरादून शहर के जिला अस्पताल कौरोनेशन में भी मरीजों का दिन प्रतिदिन बढना अच्छे उपचार होने का प्रमाण है।होम्योपैथिक डाक्टर चारू गहलोत से जब अमर उत्तराखँड की मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा उनके पास,स्किन रोग,महिला रोग,अर्थराईटिस रोगी,यूरिनल इन्फैक्सन रोगी,किडनी की पथरी,गुर्दे की पथरी,के मरीज आ रहे हैं जिनका उपचार किया जा रहा है और वो पूर्णतःस्वस्थ हो रहे हैं।

अस्पताल के मु0चिकित्सा अधीक्षक डा0बी,एस,चौहान ने कहा अस्पताल में फिजीशियन,सर्जन,सहित हर अनुभाग में अच्छे चिकित्सक हमारे पास हैं,अस्पताल को नैफ्रोलोजिस्ट की आवश्यक्ता है,शेष सभी सेवाओं हेतु चिकित्सक,कर्मचारी,मौजूद हैं ,दवाऐं सभी उपलब्ध हैं। आपने अस्पताल में मरीजों का सन्तुष्टि पूरक उपचार किया जा रहा है,और वो हमेशा नियमित रूप से मरीजों की समस्याओं को सुनते हैं और यथा संभव मदद करते हैं।अस्पताल के मु0 जनसँपर्क अधिकारी प्रमोद पँवार ने बताया अस्पताल के रख रखाव,संसाधनों,की नियमित रुप से निरीक्षा करवाई जाती है,और वार्डों में भर्ती मरीजों को समय पर भोजन,नाश्ता,दिया जाता है।दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों का भी अस्पताल में पूरा ध्यान रखा जाता है।