Breaking News

बबीता अनन्त के जन्मदिन पर विशेष

1988 से 2025 का ऐतिहासिक सफर 

सन् 1988 में सामन्तशाही से लड़ते हुए बबीता डोगरा ने स्टूडैंट्स फैडरेशन आफ इण्डिया (एस एफ आई)से जुड़कर छात्र राजनीति से अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की तथा डीएवी महाविद्यालय में संगठन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुये संगठन के विस्तार में अपना अमूल्य योगदान दिया । उन्होंने डीएवी महाविद्यालय से स्नातक, टिहरी महाविद्यालय से बीएड की उपाधि ,ओएनजीसी पॉलिटैक्निक से जनसंपर्क एवं विग्गयापन में पी जी डिप्लोमा ,गढ़वाल विश्वविद्यालय से थियेटर में स्नाकोत्तर की डिग्री व संगीत(गायन) में स्नाकोत्तर डिग्री व उर्दू भाषा की भी बेसिक शिक्षा ली । मार्शल स्कूल, शिवालिक पब्लिक स्कूल, विवरली पब्लिक स्कूल, आर आईएम सी में टीचर की नौकरी की।

बेहतरीन संगठनकर्ता होने के साथ ही वे नाट्य संस्था की अग्रणीय भूमिका में रहते हुये पर्वतीय अभिरंग नाट्य संस्था की सचिव रही । देहरादून एवं मुम्बई के सभी प्रतिष्ठित पृथ्वी थियेटर, एन सी पी ए सहित सभी सभागारों में नाटकों में अभिवय किया। सुदुर मुम्बई में अपनी योग्यता एवं लगन के सहारे बॉलीवुड में भी अपना मुकाम बनाया । वे अब तक बधाई दो, लव डे, राजू बजरंगी, ब्लर, रईस, रिवाज, साली मोहब्बत, बच्चा गैंग, रागदेश, योग यात्रा,सहित ३३ से भी अधिक फिल्मों तथा जोधा अकबर, तू आशिकी, सुरभि, साबजी, सी आई डी, सावधान इंडिया, हप्पु की उलटन पलटन, सहित अनगिनत सीरियलों तथा महारानी ३, अनदेखी १ , शिट यार, तंदूर, लाखों में एक, सिटी आॉफ ड्ीम, बैंडमैन, जैसी कई वेब सिरिज़ में अपनी बेहतरीन भूमिका को बखूबी निभा चुकी हैं ।

उन्होंने गूगल पे, ट्रू कॉलर, टाटा सॉल्ट, माचा टी सहित कई विग्यापनों में भी अभिनय किया जिसमें हिंदी फिल्म जगत के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन जी के साथ के बी सी प्रोमो प्रमुख है। सुदूर मुम्बई में वह समय समय पर मेहनकश वर्ग के कार्यक्रमों में भी शिरकत करती रहती हैं । वे एक उदाहरण हैं संवेदनशीलता ,धैर्य तथा कड़ी मेहनत करने वाली एक बेहतरीन इंसान का । समाज में बिरले ही लोग होते हैं जो अपने संघर्षशील ‌जीवन के कारण हमारी पीढ़ियों के लिऐ रोल मॉडल बन जाते हैं । आपसे सीखने के लिऐ बहुत कुछ है । संयोगवश 27 फरवरी को बबीता अनन्त के जन्मदिन पर मुम्बई में रिवाज फिल्म का एक प्रीमियर शो हो रहा है। इस फिल्म में बबिता अनन्त ने हिरोईन की फूफी की भूमिका की है ।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ ।आप सुखी रहें,स्वस्थ रहें ,दीर्घायु रहें !