Breaking News

देहरादून से आप विधानसभा टीम ने दिल्ली के करावल नगर विधानसभा में किया प्रचार

देहरादून।  देहरादून आम आदमी पार्टी के धर्मपुर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी योगेन्द्र चौहान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुचे। दिल्ली में चल रहे विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड से आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता अलग-अलग विधानसभाओं में लगभग एक सप्ताह से प्रचार प्रसार में पहुंचे हुए है।

आपको बता दे की देहरादून धर्मपुर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी योगेन्द्र चौहान के नेतृत्व में पूर्व प्रभारी सुशील सैनी, पूर्व सैनिक कै.महेंद्र सिंह बिष्ट, दिवान रावत आदि लोग भी करावल नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मनोज त्यागी के लिए उत्तराखंड बाहुल्य क्षेत्रों में लगभग एक सप्ताह से प्रचार प्रसार कर रहे थे। दिल्ली में लगभग 25 लाख उत्तराखंड मूल के लोग रहते हैं जिसके चलते सभी पार्टियां उत्तराखंड भर से अपने नेताओं कार्यकर्ताओं को प्रचार के लिए बुलातीं हैं।