Breaking News

गाँववासियों ने मिनी आंगनवाड़ी खुलवाने की मांग की

चमोली।  चमोली जनपद में विकासखँड दशोली के ग्राम सभा कठूड़ के ग्रामवासियों ने अपने गाँव में मिनी आँगनवाडी़ खोलने की माँग की है।गाँव वासियों का कहना है उनकी ग्राम पँचायत की आँगनवाडी़ पीपलखाना तोक में है।जो उनके गाँव से काफी दूर है।छोटे बच्चे वहाँ तक खुद चल कर नहीं जा पाते माँ बापों को केन्दृ तक खुद छोड़ने जाना पड़ता है।

गाँवों में काश्तकारी और खेती के इतने काम होते हैं कि बच्चों को लाने ले जाने का निर्धारित समय नहीँ मिल पाता है,जिस कारण वो चाहते हैं कि उने यहाँ कठूड़ गाँव में ही सरकार मिनी आँगनवाडी़ संचालित करे।मनोज सिंह ,सुनील नाथन बिष्ट,पुष्पा देवी,लक्ष्मी देवी सन्तोषी देवी,आदि ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से यथा शीघ्र आँगनवाडी़ केन्द्र खोलने की माँग की है।