देहरादून। देहरादून नगर में गायक स्व0किशोर कुमार के फैन अनूप उपाध्याय से हुई मुलाकात,अनूप ने बताया वो बचपन से ही गायकी और अभिनय के शौकीन रहे हैं।टिहरी जनपद के मँडाली गाँव ,,देवप्रयाग,,के रहने वाले हैं,बचपन में गाँवों में रामलीला में अभिनय करते थे।और जब देहरादून आए तो साँस्कृतिक मंचों पर गाने का अवसर मिला,मुँबयी जाने कीउनकी दिली इच्छा थी पर संसाधनों के अभाव और परिस्थितयाँ अनुकूल न होने के कारण वो मुँबयी नहीं जा सके जिसका उन्हें खासा मलाल है।आगे अनूप बताते हैं कि यदि उन्हें गढ़वाली फिल्मों या हिन्दी फिल्मों में कहीं भी अवसर मिला तो जरूर गाऐंगे।