Breaking News

निकाय चुनाव प्रचार रैली  के दौरान गढ़वाली समाज को मां बहनों की गाली देने वाले के खिलाफ हाईकोर्ट को सौंपा ज्ञापन 

देहरादून।  हमने उत्तराखण्ड राज्य बड़े त्याग तपस्या व बलिदान के पश्चात प्राप्त किया है। हमारी सभ्यता, संस्कृति व ” अतिथि देवो भव ” की मिसाल देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में दी जाती है। हमारे समाज में महिला बहुत ही आदरणीय व पूजनीय होती है। परंतु दिनांक 24-01-2025 को भाजपा प्रत्याशी की निकाय चुनाव रैली के दौरान जिस तरह से एक अल्पसंख्यक समुदाय के युवा द्वारा गढ़वाली समाज को मां बहन की गालियां दी गई और बाकायदा उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वाइरल किया गया वह कोई सामान्य घटना नहीं थी, बल्कि सोच-समझकर षडयंत्र के तहत सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने व मतदान को प्रभावित करने के मकसद से करवाया गया कृत्य प्रतीत होता है।
इस घटना से पूरे गढ़वाली समाज ही नहीं जौनसार, कुमाऊं व समस्त मैदानी क्षेत्र के लोगों में भी आक्रोश है, क्योंकि इस शांत प्रदेश में अशांति व वैमनस्य की भावना को कोई भी स्वीकार नहीं करता । आज गढ़वाली समाज को गाली दी गई कल अन्य समाज के लोगों को भी दी जा सकती है। ऐसी हरकत कोई तब तक नहीं कर सकता है जब तक किसी शक्तिशाली व्यक्ति की शह न हो । हमें शंका है कि जरूर इसके पीछे किसी बड़े  राजनेता, मंत्री अथवा षड्यंत्रकारी का हाथ है जिसकी गंभीर जांच आवश्यक है। हमारे संज्ञान में आया है कि पुलिस ने गढ़वाली समाज को गाली देने के आरोप में अफजल अली नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसे पुलिस नाबालिग बता रही है। वीडियो देखने से उसकी दाढ़ी मूंछ देख कर नहीं लगता कि वह नाबालिग है।
 अतः हम आपसे मांग करते हैं कि –
1- गाली गलौज करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो। तथा उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाय जिससे उसकी नाबालिग या बालिग होने की पुष्टि हो।
2- चूंकि यह घटना मेयर चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी की रैली में जानबूझकर अंजाम दी गई है इसलिए भाजपा प्रत्याशी जीत को निरस्त किया जाय।
3- उत्तराखण्ड में पासवान जाति अनुसूचित जातियों की अधिसूचित जातियों में सम्मिलित नहीं है, अतः शम्भू पासवान का निर्वाचन निरस्त कर उस पर नियमानुसार आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाय।
4- शम्भू पासवान का नामांकन स्वीकार करने वाले रिटर्निंग ऑफिसर को निलंबित किया जाय तथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
5- इस प्रकरण की गहनता से जांच की जाय कि इसमें किस राजनेता अथवा  मंत्री का हाथ है, और ऐसे षड्यंत्रकारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाय।
   सादर –
  प्रमिला रावत
  राज्य आंदोलनकारी
ज्ञापन
सेवा में
            माननीय राज्य चुनाव आयुक्त
            उत्तराखण्ड रिंग रोड़
  देहरादून I
विषय – ऋषिकेश में भाजपा नगर प्रमुख प्रत्याशी की निकाय चुनाव प्रचार रैली   के दौरान गढ़वाली समाज को मां बहनों को संबोधित करते हुए अश्लील   गाली गलौज किया जाना।
मान्यवर,
         हमने उत्तराखण्ड राज्य बड़े त्याग तपस्या व बलिदान के पश्चात प्राप्त किया है। हमारी सभ्यता, संस्कृति व ” अतिथि देवो भव ” की मिसाल देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में दी जाती है। हमारे समाज में महिला बहुत ही आदरणीय व पूजनीय होती है। परंतु दिनांक 24-01-2025 को भाजपा प्रत्याशी की निकाय चुनाव रैली के दौरान जिस तरह से एक अल्पसंख्यक समुदाय के युवा द्वारा गढ़वाली समाज को मां बहन की गालियां दी गई और बाकायदा उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वाइरल किया गया वह कोई सामान्य घटना नहीं थी, बल्कि सोच-समझकर षडयंत्र के तहत सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने व मतदान को प्रभावित करने के मकसद से करवाया गया कृत्य प्रतीत होता है।
          इस घटना से पूरे गढ़वाली समाज ही नहीं जौनसार, कुमाऊं व समस्त मैदानी क्षेत्र के लोगों में भी आक्रोश है, क्योंकि इस शांत प्रदेश में अशांति व वैमनस्य की भावना को कोई भी स्वीकार नहीं करता । आज गढ़वाली समाज को गाली दी गई कल अन्य समाज के लोगों को भी दी जा सकती है।
          ऐसी हरकत कोई तब तक नहीं कर सकता है जब तक किसी शक्तिशाली व्यक्ति की शह न हो । हमें शंका है कि जरूर इसके पीछे किसी बड़े
राजनेता, मंत्री अथवा षड्यंत्रकारी का हाथ है जिसकी गंभीर जांच आवश्यक है। हमारे संज्ञान में आया है कि पुलिस ने गढ़वाली समाज को गाली देने के आरोप में अफजल अली नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसे पुलिस नाबालिग बता रही है। वीडियो देखने से उसकी दाढ़ी मूंछ देख कर नहीं लगता कि वह नाबालिग है।
        अतः हम आपसे मांग करते हैं कि –
1- गाली गलौज करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो। तथा उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाय जिससे उसकी नाबालिग या बालिग होने की पुष्टि हो।
2- चूंकि यह घटना मेयर चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी की रैली में जानबूझकर अंजाम दी गई है इसलिए भाजपा प्रत्याशी जीत को निरस्त किया जाय।
3- उत्तराखण्ड में पासवान जाति अनुसूचित जातियों की अधिसूचित जातियों में सम्मिलित नहीं है, अतः शम्भू पासवान का निर्वाचन निरस्त कर उस पर नियमानुसार आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाय।
4- शम्भू पासवान का नामांकन स्वीकार करने वाले रिटर्निंग ऑफिसर को निलंबित किया जाय तथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
5- इस प्रकरण की गहनता से जांच की जाय कि इसमें किस राजनेता अथवा  मंत्री का हाथ है, और ऐसे षड्यंत्रकारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाय।
   सादर –
    प्रमिला रावत
  राज्य आंदोलनकारी
मेजर सन्तोष रावत
अनन्त आकाश
सचिव ,सिपिआईएम
पुरूषोत्तम बडोनी
,सदस्य सचिव मण्डल
मनोज धा्यानि/जब्बरसिंह पावेल उत्तराखण्ड आन
दोलनकारि