आयुक्त ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया
देहरादून। संयुक्त विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधि मण्डल ने राज्य चुनाव आयुक्त सुशील कुमार से भेंटकर उन्हें चुनाव में सत्ता पक्ष द्वारा व्यापक स्तर से की गई धांधली तथा मतदाताओं के नाम सूचियों से गायब करने कि शिकायत कि तथा प्रतिनिधि मण्डल ने उन्हे बिस्तारित रूप से एक ज्ञापन दिया तथा अपेक्षा की वे संयुक्त विपक्ष द्वारा उठाये गये मुद्दों पर कार्यवाही करेंगे ।
ज्ञापन देने वालों में सीपीआईएम ,सिपिआई , बसपा,यूकेडी, आयूपी,कांग्रेस, आजाद समाज पार्टी ,पीएसएम,जनसंवाद, भीम आर्मी आदि पार्टी एवं संगठनों कै लोग शामिल थे । आयुक्त ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि वे ज्ञापन में उठाये गये सवालों पर आवश्यक कार्यवाही करेंगे ।
ज्ञापन संलग्न है :-
सेवा में
श्रीमान राज्य चुनाव आयुक्त
राज्य निर्वाचन
उत्तराखण्ड
देहरादून ।
बिषय :- (1)राज्य भर में त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची के साथ ही लाखों मतदाताओं को सूची से गायब करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के सन्दर्भ में ।
(2)सरकार के मन्त्रियों ,विधायकों तथा दर्जाधारियों तथा बीजेपी समर्थकों द्वारा लगभग सभी मतदान केन्द्रों में अनावश्यक ज
दबाब बनाने तथा विपक्षी वोटों को धमकाने के सन्दर्भ में ।
महोदय,
भारी शिकायतों एवं त्रुटिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के बीच आज राज्यभर में मतगणना हो रही है । राज्यभर में लाखों मतदाताओं को अव्यस्थाओं के चलते अपने मताधिकार से वंचित होना पड़ा है ।पहली बार चुनाव में इतनी गड़बडी देखने को मिली ,सत्तापक्ष द्वारा खुलकर न केवल आचार संहिता का उल्लंघन किया बल्कि चुनाव प्रक्रिया में लगे चुनाव अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धमकाने का कार्य किया इसमें सरकार एवं भाजपा के विधायक सीधेतौर शामिल रहे ।यह भी संज्ञान में है कि अधिकांश जिलानिर्वाचन अधिकारियों/पुलिस अधिकारियों ने निष्पक्षता से कार्य नहीं किया ।कई मतदान केन्द्रों से विपक्षी प्रत्याशियों एवं उनके एजेन्टों को बाहर किया गया ताकि जाली वोट डाले जा सकें।कई बूथों में तो मतदान अधिकारियों के द्वारा मतदाताओं के पहचान पत्र चेक न कर जाली मतदान को संरक्षण देकर सत्तापक्ष को लाभ पहुँचाने का कार्य किया ।पहली बार देखा गया कि जिम्मेदार चुनाव अधिकारियों द्वारा फोन तक एटेण्ड नहीं किये । इस सन्दर्भ में हजारों शिकायतें विपक्षी राजनैतिक दलों ,सामाजिक संगठनों एवं आम नागरिकों द्वारा आप सहित सभी उचित माध्यमों से की गई है ।
संयुक्त विपक्ष द्वारा पूर्व में भी आपसे भेंटकर उक्त आशंका जताते हुऐ निष्पक्ष चुनाव करवाने का अनुरोध किया था किन्तु आपके निर्देशों के बावजूद शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने में सफल नहीं रहे ,कुल मिलाकर इस चुनाव में निष्पक्षता का भारी अभाव रहा है ,सत्ता पक्ष के भारी हस्तक्षेप एवं मतदाता सूचियों से लाखों लोगों के नाम नदारद तथा त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची ने मतदाताओं को मतदान में भाग लेने से रोका ।
अन्त में संयुक्त विपक्ष की ओर से आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त बिन्दुओं को मद्देनजर आपसे बिनम्र अनुरोध है कि अपने स्तर से दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने कि कृपा करें ।
प्रतिनिधिमण्डल सीपीआईएम के सचिव अनन्त आकाश ,सीआईटीयू जिला महामंत्री पूर्व छात्र संघ लेखराज ,बसपा कै जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ,पीएसएम के विजय भट्ट ,उत्तराखण्ड पीपुल्स फोरम कै अध्यक्ष जयकृत कण्डवाल, यूकैडि कै केन्द्रीय महामंत्री लताफ़त हुसैन , आजाद समाज पार्टी कै उपाध्यक्ष उमेंशकुमार ,कांग्रेस शंकर चन्द्र रमोला ,सिपिआई कै राष्ट्रीय परिषद कै सदस्य समर भण्डारी,एआईएलयू कै। अभिषेक भण्डारी ,हरिश कुमार आदि शामिल थे ।