Breaking News

आम आदमी पार्टी देहरादून महानगर ने बांटे गारंटी पत्र..

देहरादून।  आम आदमी पार्टी देहरादून महानगर टीम ने अध्यक्ष शरद जैन के नेतृत्व और प्रदेश के कई नेताओं की मौजूदगी में वार्ड 49 भगत सिंह कालोनी में पार्टी द्वारा दी गई 15 गारंटियों के पत्र जनता के बीच बाजार बांटे।

महानगर अध्यक्ष शरद जैन ने बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड पूरे प्रदेश में नगर निगम व निकाय चुनाव की तैयारी पूरी ताकत के साथ कर रही है इसी कड़ी में हम आज दर्जनों साथियों के साथ देहरादून के अलग-अलग हिस्सों में जाकर पार्टी की गारंटी जन जन तक पहुंचा रहे हैं।

देहरादून के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सैनी ने बताया कि पार्टी ने जो मुहिम 15 गारंटियों को लेकर पूरे प्रदेश में शुरू की थी हमारे तमाम संभावित प्रत्याशी और महानगर की पूरी टीम देहरादून महानगर के अलग-अलग वार्डों में जा रहे हैं और इस बार के नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपनी जीत बहुत अच्छी स्थिति में दर्ज कराएगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे
सचिव डॉ शोएब अंसारी
प्रदेश सचिव जसबीर सिंह
प्रदेश सचिव श्याम लाल नाथ
महानगर अध्यक्ष शरद जैन
वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सैनी
महासचिव जितेन पंत
कोषाध्यक्ष वीर सिंह
उपाध्यक्ष सी पी सिंह
संयुक्त सचिव मुकुल बिड़ला
स्थानीय वॉलंटियर नदीम, आलोक आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।