देहरादून। राजकीय प्रारम्भिक शिक्षक ऋण एवं बचत सहकारी समिति लिए 102 चन्द्रनगर, देहरादून की 71 वी वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक समिति के सभागार में आयोजित की गयी, जिसमे समिति के प्रतिनिधियों एवं राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं जूनियर हाई स्कूल स्कूल संघ के जिला एवं ब्लाक स्तर के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रशासक अशोक कुमार मनवाल द्वारा की गयी तथा बैठक का संचालन समिति के सचिव राजेश्वर सिंह चौहान एवं प्रवीण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
सर्वप्रथम सचिव द्वारा गत कार्यवाही का वाचन किया गया, जिसकी आम सभा द्वारा सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी इसके पश्चात् वर्ष 2023-24 की आय-व्यय का लेखा-जोखा सदन के सम्मुख रखा गया, जिसका सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि समिति अपने सदस्यों की जमा अमानतों पर 5.50 प्रतिशत ब्याज प्रदान कर रही है तथा ऋण पर 6.50 प्रतिशत की दर से सदस्यों से ब्याज लिया जा रहा है, समिति केवल 1 प्रतिशत ब्याज के अन्तर पर कार्य कर रही हैं तथा इतने कम अन्तर के बाद भी समिति को वित्तीय वर्ष 2023-24 में रू0 2,38,45,829.05 (दो करोड अडतीस लाख पैतालिस हजार आठ सौ उन्तीस रूपये पांच पैसे) का शुद्ध लाभ अर्जित हुआ हैं, जिस पर प्रशासकीय कमेटी द्वारा सदस्यों को हिस्सों पर 8.25 प्रतिशत की दर से लाभांश देने का प्रावधान किया गया है, जो कि गत वर्ष से 1.50% अधिक है। समिति द्वारा जिन सदस्यों की अमानत रू0 6,00,000 जमा है, उन सदस्यो को रू0 25.00,000 (पच्चीस लाख रूपये) ऋण वितरित किया जा रहा है। उनके द्वारा बताया गया कि समिति द्वारा वर्ष 2023-24 में रू0 2,43,86,46,942.17 का कारोबार किया है। समिति द्वारा वर्ष 2023-24 सदस्यों को 66,56,85,000 रूपये का ऋण वितरित किया गया है तथा 31 मार्च 2023 को सदस्यों पर रू0 1,27,06,80,097 ऋण लगा है। यह समिति उत्तराखण्ड की अग्रणी वेतन भोगी सहकारी समितियों में से एक है।
समिति द्वारा मृत सदस्यों के परिवार को रू0 1,50,000 (एक लाख पचास हजार रूपये) की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर समिति के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त जनपद देहरादून के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत , जिलामंत्री विनोद लखेडा . जू० हाई स्कूल शि० संघ के जिलामंत्री अश्वनी कुमार भट्ट, कोषाध्यक्ष श्रीमती सुरक्षा चौहान, संयुक्त मंत्री अनूप कुमार भट्ट, समिति के निवर्तमान अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश पाल . निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार , निवर्तमान संचालक मण्डल की सदस्या श्रीमती विनोद बिष्ट, श्रीमती विनेश कन्नौजिया, प्रा०शि०संघ के पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष दिग्विजय चौहान , समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री जू०हा० स्कूल शिक्षक संघ सुभाष सिंह चौहान , समिति के पूर्व प्रशासक अतूल कुमार शर्मा , जिला कीडा समन्वयक लेखराज एवं प्राथमिक शिक्षक संघ एवं जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक कार्यकारणी के सदस्य उपस्थित थे तथा सभी ने समिति को आगे बढ़ाने हेतु अपने-अपने विचार रखें। साथ ही समिति के भवन के जीर्णोधार एवं नवीनीकरण हेतु भी विचार रखे।
बैठक में समिति के प्रशासक अशोक कुमार मनवाल एवं समिति के प्रशासकीय कमेटी के सदस्य अनन्त कुमार सोलंकी, प्रशान्त सकलानी, अरविन्द सैनी, कुलदीप तोमर के अतिरक्त समिति के सचिव राजेश्वर सिंह चौहान तथा समिति के लेखाकार दिनेश सिंह नेगी, विनय प्रताप सिंह, राजेन्द्र सिंह चौहान, हिमानी चौहान उपस्थित थे।
अन्त में समिति के प्रशासक अशोक कुमार मनवाल द्वारा बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट किया गया तथा समिति के मृत सदस्यों के निधन पर दो मिनट का मोन रखकर श्रन्द्वाजंली अर्पित की गयी तथा सभा का समापन राष्ट्रीयगान के साथ किया गया।