Breaking News

जलवायु परिवर्तन पर हुआ गोष्टी का आयोजन

देहरादून। धरती पर बढ़ रहे तापमान ,घट रहे तापमान,अत्यधिक वर्षा,कम वर्षा,जलवायु असन्तुलन हो रहा है।आखिर ये सब क्यों हो रहा है।ग्लैशियरों का पिघलना,नदियों में पानी का बढ़ना,और घटना,सूखा पड़ना,पीने के पानी की कमी होना,ग्लेशियर झीलों का बढ़ना,डा0 गुँजन ने जलवायु परिवर्तन को लेकर कहा धरती पर स्नोफालिंग में कमी आ रही है,जिससे भविष्य में दिक्कतें आऐंगी।

इस अवसर केन्द्रीय विश्व विधालय से वक्ता प्रोफेसर ने कहा ओजोन की परत को आज बचाना बहुत जरूरी है।साइन्टिस्टों ने ओजोन होल को देखा,जिसका असर धरती पर पड़ रहा है।जिससे मौसम में बडे़ बदलाव हो रहे हैं।इस अवसर पर उधान निदेशक डा0 बी एस नेगी,डा0 विनोद कुमार भट्ट,और अनेक साइंन्टिस्ट उपस्थित थे।

गोष्टी का प्रारारँभ प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ने किया।क्लब में सभी पत्रकार साथियों के साथ, कार्यकारी महामँत्री बीना नेगी भी गोष्टी में उपस्थित रही।