Breaking News

दिल्ली मेट्रो- फेज-III कॉरिडोर पर रविवार को मेट्रो सेवाओं के समय में बदलाव, अब सुबह 6 बजे से होगी शुरुआत

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने रविवार के दिन फेज-III कॉरिडोर पर चलने वाली मेट्रो सेवाओं के समय में बदलाव की घोषणा की है। एक आधिकारिक अधिसूचना में DMRC ने बताया कि अब रविवार को फेज-III कॉरिडोर पर नियमित मेट्रो सेवा सुबह 8:00 बजे की बजाय 6:00 बजे से शुरू होगी। इस बदलाव की जानकारी DMRC ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

इस समय बदलाव से रविवार को फेज-III कॉरिडोर पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। अब उन्हें मेट्रो का इंतजार कम करना पड़ेगा, और वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। इस फैसले के बाद रविवार को भी दिल्ली मेट्रो का उपयोग करना और भी आसान हो जाएगा।

DMRC के अधिकारियों के अनुसार, इस निर्णय से सभी यात्रियों को लाभ होगा, विशेषकर उन छात्रों और आवेदकों को, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए रविवार को यात्रा करते हैं।

कौन -से रूट पर होगा बदलाव?

लाइन सेक्शन मौजूदा टाइमिंग न्यू टाइमिंग (25 अगस्त से)
लाइन-1 दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल 8 AM 6 AM
लाइन-3 नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी 8 AM 6 AM
लाइन-5 मुंडका-ब्रिगेडियर होशियार सिंह 8 AM 6 AM
लाइन-6 बदरपुर बॉर्डर-राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) 8 AM 6 AM
लाइन-7 मजलिस पार्क-शिव विहार 8 AM 7 AM
लाइन-8 जनकपुरी पश्चिम-बॉटैनिकल गार्डन 8 AM 7 AM
लाइन-9 ढांसा बस स्टैंड से द्वारका 8 AM 7 AM

 

यह नई समय-सारणी 25 अगस्त से लागू होगी। इससे पहले, फेज-III कॉरिडोर पर रविवार के दिन मेट्रो सेवाएं सुबह 8 बजे से शुरू होती थीं।