देहरादून। सीटू , एस.एफ.आई.,भीम आर्मी व अम्बेडकर युवक संघ ने जोशीमठ के गांव सुभाई चाचड़ी में दलित युवक के ढोल न बजाने से नाराज गांव के दबंगो द्वारा 5000 रु का अर्थ दण्ड वसूलना व उसके बाद सभी दलित परिवारो का पानी बंद करने के खिलाफ उत्तराखंड की भाजपा सरकार का पुतला फूंका जोरदार नारेबाजी करते हुए सभी दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है । इस अवसर पर मुख्य रूप से सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज , प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी , एस.एफ.आई के प्रांतीय अध्यक्ष नितिन मलेठा, महामंत्री हिमांशु ,भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश कुमार , अम्बेडकर युवक संघ के अध्यक्ष बंटी कुमार सूर्यवंशी , महामन्त्री अशोक कुमार ,कपिल कुमार ने वक्तव्य रखते हुए कहा कि जनपद चमोली थाना गोपेश्वर विकासखंड जोशीमठ के एक गांव का नाम सुभाई चाचड़ी जिस क्षेत्र में बैसाखी का मेला का आयोजन किया जाना था।
जिसमें गांव के अनुसूचित जाति के एक युवक को जिसका नाम पुष्कर लाल है उसको ढोल बजाने की जिम्मेदारी दी गई थी की आपको पूरी रात ढोल बजाना है परंतु उसका स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह ढोल को दो ही घंटे बजा पाया जिस पर सवर्ण मानसिकता के दबंगो मनुवादी विचारधारा के लोगों ने एक पंचायत इकट्ठी कर उस पर ₹5000 का जुर्माना लगा दिया गया इसजुर्माने को भरने के बावजूद भी पुष्कर लाल और उसके परिवार सहित सभी अनुसूचित जाति परिवार का हुका पानी व अन्य सुविधाएं पानी आदि सुविधाएं सारी बंद कर दी गई यह घोर अपराध है इसके खिलाफ मनुवादी विचारधारा रखने वाले लोगों के खिलाफ अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई जबकि उनके गिरफ्तारी के वारंट जारी हो गए हैं परंतु वहां के पुलिस अधिकारी और सरकार के संरक्षक उन्हें बचाने में लगे हुए हैं यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सरकार के खिलाफ और उन मनुवादी विचारधारा रखने वाले लोगों के खिलाफ राजधानी देहरादून में वर्तमान सरकार का पुतला दहन किया जाएगा यह कार्यक्रम 6:30 बजे अंबेडकर चौक डीएल रोड चौक पर सरकार का पुतला दहन किया गया। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू),स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस.एफ.आई) , भीम आर्मी भारत एकता मिशन देहरादून , अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ से जुड़े कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे ।