देहरादून। सिनेमा जगत की कलाकार अदाकारा बबीता अनन्त जो पिछले कयी वर्षों से फिल्मों,धारावाहिकों,और विज्ञापनों में लगातार काम कर रही हैं,अमर उत्तराखँड से मुलाकात में बताया फिल्म जगत में बहुत संघर्ष करने के बाद वो पँहुची हैं।अब तक 32 फिल्मों में काम कर चुकी हैं।योग मात्र,लव डेज,साईलैन्ट हीरो,जिन्दगी अभी बाकी है,फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।आशीष विधार्थी,आशुतोष राणा,आफताब शिवदशानी,निर्मल राणा,जैसे बडे़ कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं,और सिनेमा जगत के पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
थियेटर कलाकारों के साथ अभिनय की शुरूवात करनै वाली बबीता एक मँझी हुई अदाकारा हैं।उच्च शिक्षा प्राप्त बबीता ने पब्लिक रिलेशन में डिप्लोमा तो किया ही है साथ ही एम ए, बी एड भी हैं।उत्तराखँड के कलाकारों को बबीता जी ने कहा जितना संघर्ष करैंगे जितनी मेहनत करैंगे अभिनय की दुनिया में नाम कमाऐंगे,कलाकार का अभिनय थियेटरों से निखरता है इसलिए वो आज भी थियेटर करती हैं।
हालाँकि कलाकार एक मिट्टी की तरह होता है उसको जैसा गढो़गे वैसा निखरेगा और ये काम मँच बखूबी करते हैं।उन्होंने कहा उनके आने वाले 6 से अधिक प्रोजेक्ट हैं।जिनमें वो हुमा कुरैशी के साथ नजर आऐंगी,उनकी फिल्म ,बूँद,जोकि पानी को लेकर तैयार हो रही है उसमें पानी के बारे में बताया गया है,आखिर एक बूँद पानी की क्या उपयोगिता है।विज्ञापन टाटा नमक में जल्दी ही दिखेंगी।अपने दर्शकों पाठकों को बताते चलें सिनेमा कलाकार बबीता अनन्त देहरादून की रहने वाली हैं,जिन्होंने मुँबयी यें खुद के अभिनय से फिल्मों ,धारावाहिकों,और विज्ञापन जगत में खूब नाम कमाया है। अमर उत्तराखँड सूबे की कलाकारा को शुभकामनाँए प्रेषित करता है।