Breaking News

16 मई को होगा प्रदर्शन-सी पी आई एम

 देहरादून।  देहरादून मलिन बस्तियों,और बेघर लोगों की झुग्गी,झोपडि़यों को उजाड़ने और अतिक्रमण हटाने के सरकार के अभियान के खिलाफ कम्युनिष्ट पार्टी एम 16 म ई को डी एम कार्यालय में प्रदर्शन करेगी पार्टी के वरिष्ट नेता कामरेड अनन्त आकाश ने कहा सरकार की गरीब और लाचार लोगों के खिलाफ की गयी उत्पीड़न की कार्यवाही का वो और उनकी पार्टी पुरजोर विरोध करेगी।

जून 2024 में राज्य सरकार द्बारा लाए गये अध्यादेश बस्तियों के नियमितीकरण की अवधि समाप्त हो रही है।जिसको सरकार पुनः विचार कर आगे बढाए और इनका नियमितीकरण हो।अवैध कब्जे के नाम से जारी नोटिस वापस होने चाहिए।खलँगा सहित जँगलों के प्रस्तावित दस हजार पेड़ काटने की साजिश वापिस लें,एलिवेटेड रोड के नाम पर रिस्पना व विन्दाल नदियों की बस्तियों को यथावत रखा जाए इनको हटाने की साजिश बँद करैं,सरकार की विकास के नाम पर पर्यावरण,जल जँगल,जमीनों को नुकशान पहुँचाने वाली नीतियों का विरोध किया जाएगा।कामरेड रविन्द्र नौडियाल ने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में आए दिन नरभक्षी वाघों का आतँक रहता है।नौजवान बेरोजगार पलायन कर रहे हैं।खेतों में जँगली जानवरों और सुअरों का आतँक मचा रखा है।सरकार पहाडी़ क्षेत्रों के लिए ठोस नीति बनाए जिससे पलायन रूक सके।