गोपेश्वर। चतुर्थ केदार रुद्रनाथ में अब यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी नही होगी। गोपीनाथ मंदिर में पुजारियों के साथ आयोजित बैठक में सिक्स सिग्मा हाइ एटीट्यूड मेडिकल सर्विस लिमि.के संस्थापक डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष से चतुर्थ केदार रुद्रनाथ में भी उनका संस्थान यात्रियों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देगा। बताते चले इस वर्ष रुद्रनाथ धाम के कपाट 18मई को खुलेंगे।
शनिवार को गोपीनाथ मंदिर में धाम के पुजारियों के साथ आयोजित बैठक में सिक्स सिग्मा मेडिकल सर्विस के संस्थापक और सीईओ डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि,उनका संस्थान विगत कई वर्षों से केदारनाथ और मध्यमहेश्वर् के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्र के Anan उन धामों भी जहाँ अभी तक किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा नही है, में यात्रियों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, हिमालय के तीर्थो की यात्रा के दौरान जब उन्होंने देखा कि यहाँ पर स्वास्थ्य सुविधाओं का नितांत अभाव है।तो पेशे से चिकित्सक होने पर उन्हें महसूस हुआ कि क्यों न अपने स्तर पर खुद से ही इस कार्य को करने का बीड़ा उठाया जाय।अपने इस संकल्प को पूरा करने के लिए 2002 में सिक्स सिग्मा हाइ एटीट्यूड मेडिकल सर्विस लिमि. संस्थान का गठन कर 2009से कार्य करना प्रारंभ किया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनके संस्थान के सेना से प्रशिक्षित 450 स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उत्तराखंड के श्री केदारनाथ और श्रीबद्रीनाथ धाम के साथ ही तुंगनाथ , मध्यमहेश्वर् और श्री हेमकुंड साहिब में स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। इसी क्रम में उन्होंने जानकारी दी की,2013 की केदारनाथ आपदा में 211 यात्रियों को रेस्क्यू किया गया था।
इस दौरान बैठक में रुद्रनाथ धाम के पुजारी डॉ. अरविंद भट्ट जिनका कुछ समय पूर्व ही असामयिक निधन हो गया था को याद करते हुए अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि भी दी गई। सिक्स सिग्मा मेडिकल सर्विस के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में रुद्रनाथ धाम के पुजारी आचार्य वेदप्रकाश भट्ट, पं हरीश भट्ट, आचार्य अपूर्व भट्ट, पं. दिनेश तिवाड़ी, पं.चण्डी तिवाड़ी, पं.राम प्रसाद अखिलेश, भट्ट, , जसवंत, अनिल डिमरी सहित कई श्रद्धालु लोग मौजूद थे।