देहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में देव भूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य महाविद्यालय प्रो. विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया ।कार्यक्रम का प्रारंभ देवभूमि उद्यमिता योजना की नोडल अधिकारी प्रो. पूजा कुकरेती द्वारा किया गया ।प्रो . कुकरेती ने उद्यमिता विकास कार्यक्रम योजना के विषय में बताते हुए उसके उद्देश्यों से सभी को परिचित कराया ।
देवभूमि उद्यमिता योजना के उद्यमिता विशेषज्ञ डॉ सुमित कुमार ने देवभूमि उद्यमिता योजना के प्रारंभ से अद्यतन की विकास यात्रा से सभी को परिचित कराते हुए भविष्य की योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए उपस्थित छात्र छात्राओं को स्वरोज़गार हेतु मार्गदर्शित किया ।
प्राचार्य महाविद्यालय ने अपने संबोधन में बताया कि स्वरोजगार आज के समय की आवश्यकता बनती जा रही है अतः प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वो अपने आस -पास के क्षेत्रों की संभावनाओं को पहचान कर रोज़गार के रूप मे परिवर्तित कर रोज़गार प्रदाता बन देश की आर्थिक प्रगति मे सहायक बने उद्यमिता विशेषज्ञ डॉक्टर सुमित कुमार ने छात्राओं को रोज़गार खोलने से संबंधित विभिन्न विषयों में मार्गदर्शित किया ,जैसे किस प्रकार का व्यवसाय चुन सकते हैं किस तरह से अन्य व्यवसायियों के बीच में अपने व्यवसाय को बेहतर बना सकते हैं ।
उक्त कार्यक्रम दो सत्रों में विभाजित था ।प्रथम सत्र में उद्यमिता विशेषज्ञ डॉ सुमित कुमार द्वारा छात्र छात्राओं से स्टार्टअप हेतु विचार मंथन कर स्टार्टअप प्लान तैयार करने को कहा गया ,जिसमें छात्र छात्राओं ने स्टार्टअप के तहत किए जाने वाले व्यवसाय की रूपरेखा तैयार की । इसी क्रम में पारितोष राणा ,(परामर्शदाता उच्च शिक्षा सचिव )द्वारा छात्र छात्राओं के साथ समस्या का चयन तथा समस्या समाधान हेतु विचार विमर्श भी किया गया ।
द्वितीय सत्र में बी.एस सी होम साइंस की पूजा, बी. एस सी . थर्ड ईयर के राहुल,बी.ए . थर्ड ईयर की पूजा एवं रागिनी तथा एलुमनाई छात्र युवराज तथा, अभिरतन ने अपनी-अपनी स्टार्टअप योजना से सभी सबको अवगत कराया । सभी छात्रो की योजना की सराहना की गई ।कार्यशाला में सहायक निदेशक ,प्रो . दीपक पांडेय ,उद्यमिता विशेषज्ञ , डॉ सुमित कुमार के साथ परियोजना आधिकारी अवनिश कुमार ,परामर्श दाता उच्च शिक्षा सचिव ,पारितोष राणा सहित रिसोर्स पर्सन ,सुभाष जी उपस्थित थे ।कार्यक्रम मे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं सहित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रो. पूजा कुकरेती ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।