ऋषिकेश: जेबीपी फाउंडेशन ने अपनी स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर उत्तराखंड व हिमांचल के ग्रामीण अंचल में अध्ययनरत जरूरतमंद मेधावी छात्र छात्राओं प्रोत्साहन राशि वितरण कीI यह राशि राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत व शिक्षा ग्रहण करने में दिक्कतों का सामना कर रहे मेधावी को दी गईI
संस्थान के प्रेरणा स्रोत पुलिस अधिकारी जे.आर. जोशी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि जेबीपी फाउंडेशन सेवारत व रिटायर्ड कर्मियों का एक ऐसा संगठन हैI जिसमें 155 कर्मी बहुत साधारण परिवेश में पले बढ़े और आज ज़रुरतमंदों के दर्द को महसूस करते हुए अपने वेतन पेंशन से आंशिक अंशदान कर, वर्ष भर छात्रों को विभिन्न माध्यम से प्रेरित करते रहते हैंI उन्होंने छात्रों को मेहनत करने व अपनी क्षमताओं को निखारने के लिए सदा प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरित किया
प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश ग्रामीण से राजकीय इंटर कॉलेज खदरी की छात्रा कुमारी हेमा गैरोला एवं कुमारी साक्षी भट्ट निर्मल ज्ञानदीप अकादमी, कुमारी समीक्षा कंडवाल जनता इंटर कॉलेज व हाईसकूल किमसार को संस्थान द्वारा ₹10000-10000 की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गयाI इसी तरह अन्य स्थानों पर भी प्रत्येक मेधावी जरूरतमंद विद्यार्थी को भी सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गयाI वहीं ऋषिकेश ग्रामीण में अति जरूरतमंद मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत हिमालय विद्यापीठ जूनियर हाई स्कूल के 4 छात्रों को ₹4400 व शिक्षकों को कोरोनाकॉल में संघर्षरत रहकर अध्यापन कराने के लिए 8 शिक्षकों को ₹19800 प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गयाI फाउंडेशन ने कुल 73 छात्र छात्राओं को ₹189600 की धनराशि वितरित कीI
मेधावी छात्र-छात्राओं में कुमारी हेमा गैरोला राजकीय इंटर कॉलेज खदरी को ₹10000, कुमारी साक्षी भटट निर्मल ज्ञान दान अकादमी को ₹10000, कुमारी ज्योति 11 सौ रुपए, कुमारी तमन्ना 11 सौ रुपए, कुमारी वंशिका 11 सौ रुपए कुमारी रिया 1100, को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र कंडारी, एनएन पांडे, दिनेश पेनयूली, विनोद चौहान, राजेश पयाल, होशियार सिंह भंडारी, ग्राम प्रधान गुमानीवाला दीपिका व्यास, देवेंद्र बेलवाल, रमेश भट्ट, धर्मेंद्र, हीरा सिलस्वाल, मनवीर भंडारी, धीरज रांगड़, विनोद पोखरियाल, रुकमा व्यास, सुधा, वर्षा पवार, कमला, अनीता एवं संजय कुमार आदि उपस्थित रहेI