Breaking News

शहीद तेरे लहू की बूंद ही, तेरे वतन की जिन्दगी

देहरादून: केशर जन कल्याण समिति ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना व देश की सेवा करते हुए शहादत देने वाले शहीदों को लेकर एक सुन्दर सन्देश जारी किया हैI उन्होंने अपने सन्देश में शहीदों के परिजनों के प्रति दायित्व और सम्मान करने की भी बात कही हैI जारी सन्देश में कहा गया है कि,

“आपरेशन विजय” कारगिल शहीदों को सिर्फ कोरा व औपचारिक नमन नहीं बल्कि जिन रणबांकुरों ने हमारे प्राणों से प्यारे वतन के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान(SUPREAM SACRIFICE)दिया,उनकी वीरांगना वीरनारियों व परिजनों के लिए हमारी समिति”केशर जन कल्याण समिति”26जुलाई1999 से लेकर आज तक भी संघर्षरत है।

हम देश की सीमाओं के प्रहरी तो नहीं,लेकिन जो योद्धा हमारी सीमाओं के सजग प्रहरी हैं, हम उनके परिजनों के थोड़ा भी काम आ सके तो स्वंय को भाग्यशाली समझेंगे। ये है हमारा रणबांकुरों को नमन करने का तरीका।
जयहिन्द।