Breaking News

अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने किया सचिवालय कूच, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका

देहरादून: उत्तराखंड में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने राज्य के कई जगहों पर प्रदर्शन किया।सोमवार को देहरादून में अग्निपथ योजना के विरोध में बड़ी संख्या में युवा परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए। जिसके बाद उन्होंने सचिवालय कूच किया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते में ही रोक दिया। जिसके बाद युवा उसी जगह धरने पर बैठ गएI

केंद्र सरकार द्वारा लागू अग्निपथ योजना का देशभर में युवा जमकर विरोध कर रहे हैंI इसी के चलते सोमवार को राज्य के अलग अलग जगहों पर युवाओं ने रैली व प्रदर्शन कर इस योजना के खिलाफ विरोध दर्ज किया I प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने केंद्र सरकार से तत्काल अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है । 

युवाओं ने राजधानी देहरादून में इसके खिलाफ सचिवालय कूच किया I इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दियाI पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद वह वहेन्न धरने पर बैठ गए। इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कीI उन्होंने सरकार पर यह योजना लागू करने को देशभर में युवाओं के भविष्य समेत सेना की मजबूती के साथ खिलवाड़ बतायाI

हरिद्वार में भी आक्रोशित युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन किया। वहीं वाम मोर्चा ने सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। रुड़की में अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से शहर में फ्लैग मार्च निकाला।

वाम मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा सेना में संविदा के तहत सैनिकों की चार साल के लिए भर्ती लाई गई है। कहा कि इस अग्निपथ योजना का विरोध देशव्यापी हो चुका है। छात्रों-नौजवानों का गुस्सा तोड़फोड़ आगजनी के रूप में सामने आ रहा है।

चमोली गोपेश्वर में अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। पार्टी पदाधिकारियों ने योजना को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए पुरानी भर्ती प्रक्रिया से ही सेना भर्ती शुरू करने की मांग की।