Breaking News

रुद्रप्रयाग में लागू पार्किंग व्यवस्था को लेकर सूरज नेगी ने उठाये पुलिस प्रशासन पर सवाल

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड चार धाम यात्रा को देखते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थानीय जनता के वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करने पर जहां चालान काटे जा रहे हैं, वहीं कुछ वाहनों को गुलाब राय मैदान में पार्किंग करने को कहा गया, जबकि जनता ने पूर्ण सहयोग करते हुए पुलिस प्रशासन की बात को स्वीकारा भी और उन लोगों ने भी सड़क से अपने वाहन हटाए जो सुरक्षित पार्किंग यानी चौड़ी जगह पर खड़े थे।

उक्त बयान जारी करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने पुलिस प्रशासन की इस व्यवस्था को जनता के ऊपर जबरन थोपने वाला आदेश करार दिया हैI उन्होंने कहा कि एक ओर रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा आम जनता के चालान भी काटे गए, जबकि एसपी कार्यालय के बाहर कोतवाली के पास मुख्य सड़क पर खुद पुलिस की प्राइवेट कार पार्क रहती हैं, तो क्या यह नियम सिर्फ स्थानीय जनता के लिए बनाया गया है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बाजार से गुलाब राय तक व्यवस्था बनाने हेतु कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं की गई है, वहीं तेज रफ्तार से चलने वाले बाइकर्स को भी कोई रोक-टोक नहीं है उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का पेट्रोलिंग वाहन के द्वारा ही जनता पर नियमों को थोपा जा रहा है और उनकी मर्जी आ रही है तो कार्यवाही करते हैं वरना सीधे चले जाते हैं।

नेगी ने कहा कि स्थानीय जनता ने चार धाम यात्रा को सुगम बनाने हेतु पुलिस प्रशासन को सहयोग दिया है, परंतु पुलिस प्रशासन भी ईमानदारी से अपने प्रयासों को धरातल पर उतारे अन्यथा इस प्रकार के तुगलकी फरमान का कोई औचित्य नहीं रह जाएगाI उन्होंने कहा कि ऋषिकेश से श्रीनगर तक पढ़ने वाले यात्रा पड़ाव पर भी पुलिस प्रशासन का इस प्रकार का रवैया नहीं देखा गयाI उन्होंने कहा कि जनपद में इस प्रकार की जनविरोधी निर्णय पर सरकार के प्रतिनिधियों को भी ध्यान देना पड़ेगा वरना अधिकारी जनपद में निरंकुश हो जाएंगे, क्यों अधिकारी नियमों को लागू करने के बाद धरातल पर उसकी समीक्षा नहीं कर रहे हैं जिससे व्यवस्थाओं पर विपरीत प्रभाव भी पड़ सकता है।