Breaking News

वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं को लेकर हरीश रावत ने सरकार को दिया सुझाव

देहरादून : उत्तराखंड में पारा चढ़ने के साथ ही जंगल में आग की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। वनाग्नि घटनाओं को रोकने के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार के साथ अपना सुझाव साझा किया है I उन्होंने सुझाव देते हुए कहा है कि जंगलों में हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। जंगलों की आग को लक्ष्यगत तरीके से पिछले साल के मुकाबले पहले साल 25 प्रतिशत और दूसरे वर्ष 50 प्रतिशत घटाने का प्रयास होना चाहिए। इसमें ड्रोन तकनीक का प्रयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही महत्वपूर्ण जंगलों के नजदीक हेलीकॉप्टर रखे जाएं ताकि प्रारंभ में ही यदि घने जंगलों के बीच में कहीं आग लगती है तो उसको बुझाने में हेलीकॉप्टर की मदद ली जानी चाहिए I

रावत ने कहा कि इस बार जंगलों में आग लगने की घटनाएं पहले ही बहुत हो गई हैं। बारिश की वजह से थोड़ा नियंत्रण हुआ है। यदि बारिश आगे भी जारी रही तभी जाकर पूरा नियंत्रण मिल सकता है। मगर, राज्य के मैदानी क्षेत्र के साल, सागौन के जंगल हैं। इस बार गर्मी से उनके जलने की आशंका है।