Breaking News

नवनिर्वाचित विधायकों का शपथग्रहण समारोह शुरू, प्रोटेम स्पीकर ने पहले महिला विधायकों को दिलाई शपथ

देहरादून : उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों का शपथग्रहण समारोह शुरू हो गया है।  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई थी I जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिला रहे हैं। इस दौरान पहले महिला नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई।  जिसके चलते  नवनिर्वाचित विधायक अनुपमा रावत ने सबसे पहले शपथ ग्रहण की।  

विधानसभा भवन में शपथग्रहण समारोह चल रहा है। प्रोटेम स्पीकर और नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ के बाद अब सभी की निगाहें शाम को होने वाली विधायक दल की बैठक पर टिकी हैं। शपथ ग्रहण करने के बाद सदस्यों की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को चुना जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर सजेगा, इसका फैसला भी भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक में हो जाएगा। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री के नाम का एलान करेंगे।