Breaking News

हैदराबाद में 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला को हार्पिक और झंडू बाम के मिश्रण से केयरटेकर ने बनाया अंधा

देहरादून: हैदराबाद में एक केयरटेकर ने 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला को हार्पिक और झंडू बाम के जहरीली मिश्रण से अंधा करने के बाद उसे लूट लिया। पुलिस ने 32 वर्षीय महिला केयरटेकर पी भार्गवी को बीते बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

73 वर्षीय हेमवती सिकंदराबाद के नचाराम में एक अपार्टमेंट में अकेली रहती थी। उनके बेटे शशिधर जो लंदन में रहता है उसने अगस्त 2021 में पी भार्गवी को अपनी माँ की देखभाल के लिए रखा था। अक्तूबर 2020 में हेमवती की आंखों में तकलीफ होने पर पी भार्गवी ने बाथरूम साफ़ करने वाले हार्पिक और झंडू बाम को पानी में मिलाकर उन्हें दे दिया। कुछ दिन बाद हेमवती ने अपने बेटे को बताया कि उनकी आंखों में संक्रमण हो गया जिसके बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। हालांकि जब उनकी आंखों की रोशनी खराब हुई तो उनकी बेटी उर्वशी उन्हें अस्पताल लेकर गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला सका। महिला की आंखों की रोशनी पूरी तरह से चले जाने के बाद तो उनका बेटा शशिधर हैदराबाद आया और उन्हें एलवी प्रसाद नेत्र अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि आंखों में जहरीला द्रव्य डालने की वजह से उनकी रोशनी चली गई है। इस पर परिजन को केयरटेकर पर शक हुआ और उन्होंने नजदीकी थाने में शिकायत दी|

मामला दर्ज कर केयरटेकर पी भार्गवी से सख्ती से पूछताछ की गई जिसमे उसने बताया कि कैसे बुजुर्ग महिला को अंधा किया और 40,000 रुपये, दो सोनी की चूड़ियां, एक सोनी की चेन और अन्य गहनों की चोरी की | पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है |