Breaking News

यूक्रेन में फंसे प्रदेशवासिओं का रेस्क्यू मिशन जारी, सीएम ने दिया आश्वासन

देहरादून : यूक्रेन और रूस के विवाद के बीच हिन्दुस्तानियों का रेस्क्यू मिशन जारी है I प्रदेश के कई छात्र-छात्राए अभी भी यूक्रेन में मौजूद है I जिसको देखते हुए लोगों को उनकी सुरक्षा का आश्वासन देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के लोगों को जल्द ही सुरक्षित घर तक पहुंचा दिया जाएगा। यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के लोगों की वतन वापसी को लेकर वह लगातार विदेश मंत्रालय से संपर्क बनाए हुए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विदेश मंत्रालय की तरफ से निकासी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के पन्द्रह छात्र-छात्राएं सकुशल वापस आ गए हैं। शेष बच्चों को भी लाने का प्रयास जारी हैं। रविवार को भी उत्तराखंड के कुछ छात्र रोमानिया से लौटे हैं जबकि, सैकड़ों अब भी फंसे हुए हैं। रोमानिया की ओर जाने में छात्र-छात्राओं को ठंड व जाम जैसी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है।