Breaking News

विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने बैंकों को लौटाए 18000 करोड़ रुपए: केंद्र सरकार

देहरादून: शराब कारोबारी भगौड़ा विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के 18000 करोड़ रुपए बैंकों को लौटा दिए गए हैं। केंद्र सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को यह बताया जिसके बाद कोर्ट ने पीएमएलए के प्रावधानों के चुनौती देने की याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान केंद्र ने कोर्ट में पीएमएलए के प्रावधानों को बचाव भी किया।

इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और सीटी रवि कुमार की बेंच ने सुनवाई की। वहीं, केंद्र सरकार का पक्ष सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने रखा।

केंद्र सरकार ने कोर्ट से बताया कि भारत में, प्रवर्तन निदेशालय की ओर से 4,700 PMLA मामलों की जांच की जा रही है और अदालत के समक्ष लंबित अपराधों की कुल आय 67,000 करोड़ है।