Breaking News

राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के साथ भाजपा सरकार ने किया छलावा: सूरज नेगी

-राज्य निर्माण आंदोलन करियों की अनदेखी पड़ेगी सरकार को भारी

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सूरज नेगी ने उत्तराखंड भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने शुरू से लेकर आज तक राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों को हाशिए पर रखा हैI सरकार ने कभी भी राज्य आंदोलनकारियों को दी जाने वाली सुविधाओं को मजबूती से आगे नहीं बढ़ाया तभी तो आज भी राज्य आंदोलनकारियों को अपमान का घूंट पीना पड़ता हैI

नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान आंदोलनकारियों को 10% आरक्षण का मामला हो या जिन आंदोलनकारियों को कांग्रेश काल में राजकीय सेवाओं में समायोजित किया गया हूं और आज न्यायालय द्वारा उनकी सेवा समाप्त करने के लिए लिए गए निर्णय के खिलाफ मजबूती से पैरवी करने का मसला हो या सभी आंदोलनकारियों को समान पेंशन दिए जाने का प्रकरण हो तथा राज्य स्थापना दिवस और अन्य राष्ट्रीय पर्व पर आंदोलनकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का मामला हो हर समय सरकार द्वारा आंदोलनकारियों की अनदेखी की गईI

नेगी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद नौकर साहों और राजनेताओं के दिन जरूर बहुरे हो मगर राज्य आंदोलन में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले आंदोलनकारियों को हर स्तर पर संघर्ष ही करना पड़ाI कई आंदोलनकारी आज भी अपने को आंदोलनकारी घोषित करने को लेकर संघर्ष कर रहे हैंI

राजनेताओं द्वारा शासन सत्ता मिलने के बाद आंदोलनकारियों के योगदान को भाषणों में तो खूब बखान किया जाता है, परंतु धरातल पर स्थिति यह है कि अफसरशाही के आगे सब बोने बन कर रह जाते हैंI उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा आंदोलनकारी की पेंसन में सिर्फ आंशिक बढ़ोतरी की गई है, जबकि विधायक और अधिकारियों की सुविधा में प्रदेश का खजाना जमकर लुटाया जा रहा है, भ्रष्टाचार की गंगा उत्तराखंड में लगातार बह रही है शराब माफिया भू माफिया और खनन माफिया सरकार और अधिकारियों को चारों तरफ से घेरे हुए हैंI राज्य में बेरोजगारी से युवा त्राहिमाम कर रहे हैंI


नेगी ने कहा कि 7 दिसंबर को राज्य सरकार द्वारा गैर सेंड में शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही राज्य निर्माण आंदोलनकारी उत्तराखंड के वरिष्ठ आंदोलनकारी व चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप के नेतृत्व में गैरसैण में एक दिवसीय धरना देकर आंदोलनकारियों की मांगों पर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे, उन्होंने सभी आंदोलनकारी मंचो से भी अपील की है की भाजपा सरकार के यह आखिरी सत्र के दौरान सभी आंदोलनकारी एकजुटता के साथ राज्य के मसलों व राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की अनदेखी के खिलाफ गैरसैण से संघर्ष का बिगुल फूकने के लिए एकजुटता के साथ तैयार राहेंI