कोटद्वार: आम जन को कोविड संक्रमण से बचाव के लिये एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को कढ़े निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत थाना सतपुली द्वारा बीते 07 दिनों में सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर अब कुल 141 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है।
निर्देश के अंतर्गत बिना मास्क पहने घूमना, सोसल डिस्टेंस का पालन न करना, सार्वजिक स्थानों पर थूकना,और कोटपा अधिनियम में कार्यवाही की गयी है । अब तक ऐसे लोगो से 22200₹ का जुर्माना लिया गया हैं।
निर्देशों में कहा गया है कि, जो भी व्यक्ति कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा, ऐसे लोगो के विरुद्ध राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत भी मुकदमे दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी
साथ ही उन्होंने आम जन से अपील करते हुए बताया की कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सभी लोग मास्क पहने,ओर भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर अनावश्यक रूप से जाने से बचे। तथा सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पूर्ण पालन करे।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ रही है। जिसे देखते हुए लोगों को स्वयं ही आदेशों का पूर्ण पालन करना चाहिए