देहरादून: राज्य आन्दोलनकारी वरिष्ट नेत्री भावना पांडे उत्तराखण्ड की दसा और दिशा से खासी नाराज हैं!
भावना ने कहा कि राज्य बनने के बाद जो विकास होना चाहिए था वो नही हो पा रहा है,राज्य में रोजगार को लेकर कोई सरकार ठोस योजना नहीं बना पायी जिस कारण राज्य का नौजवान आज भी बेरोजगार है!
पर्वतीय राज्य होने के बावजूद भी पहाडी़ क्षेत्रों के लिए कोई विकास की रणनीती नही है,सड़क,शिक्षा,स्वास्थ्य क्षेत्रों का बुरा हाल है!
हमारे प्रदेश की जनता ने राज्य निर्माण के बाद बहुत सपने देखे पर दोनों दलों की सरकारों ने मायूस किया।इसलिए उनकी पार्टी को राज्य हितों की लडा़ई जमीन से सुरू करनी होगी उधोग धन्धों को खोलना होगा!
भावना ने बताया कि हर जिले के नौजवानों से बडा़ जनसमर्थन मिल रहा है!हमारी पार्टी सबसे पहले सिर्फ और सिर्फ राज्य हितों की लडा़ई लडे़गी,ताकि राज्य के नौजवानों को अपने ही राज्य में रोजगार उपलब्ध हो!
राज्य आन्दोलनकारी भावना पाँन्डे राज्य के चहुँमुखी विकास हेतु सँकल्पित नजर आ रही हैं,देखना ये होगा आगामी विधानसभा चुनावों में राज्य की जनता उनको अपना कितना जनसमर्थन देती है,और दल राज्य में अपनी कितनी उपस्थिति दर्ज करवाने में सफल रहता है।