देहरादून: देहरादून में किटी के नाम पर एक महिला से पांच लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
साथ ही आगे की चांज शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार नया गांव निवासी रचना दत्ता ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।
उन्होंने बताया कि ऊषा नागर किटी का काम करती है। रचना दत्ता ने ऊषा नागर के पास पौने पांच लाख रुपये जमा करवाए थे।
समय पूरा होने के बाद महिला ने पैसे देने से पहले आनाकानी करने लगी और बाद पैसे वापस देने से साफ मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।