विभिन्न दलों ,संगठनों ने साथियों रैली में शामिल होकर इन्दु नौडियाल को विजयी बनाने की अपील
देहरादून। आज नगरनिगम 43 द्रोणपुरी वार्ड की संयुक्त विपक्ष , माकपा प्रत्याशी कामरेड इन्दु नौडियाल को सभी वर्गों के का समर्थन मिल रहा है।आज उनके समर्थन में एक बड़ी स्कूटर रैली चुनाव संयोजक कामरेड अर्जुन रावत के नेतृत्व में चन्द्रशेखर आजाद नगर ,से सत्तोवाली घाटी,संगमविहार,बल्लीवाला चौक ,महादेव सिंह रोड़,कालीमन्दिर ,द्रोणपुरी, अलकनंदा ,मिलन विहार, चन्द्र शेखर ,न्यू पटेल नगर से होते हुये चन्द्र शेखर आजाद नगर कालोनी में सम्पन्न हुई जहाँ पार्टी उम्मीदवार इन्दु नौडियाल ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कहा वे जनमुद्दों के समाधान के लिऐ सतत् संघर्ष करेंगी ,उन्होंने कहा है कि वे आने वाले दिनों में बस्तियों को बचाने के लिऐ संघर्ष व्यापक आन्दोलन करेगी ।
उन्होंने कहा है कि नशामुक्ति तथा नागरिक सुरक्षा के मुद्दे पर व्यापक कार्यवाही करेगी ।आयूपी के केन्द्रीय अध्यक्ष नवनीत गुंसाई,यूकेडी की केन्द्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत ,महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र रावत ,उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी संयुक्त परिषद के प्रवक्ता चिन्तन सकलानी ,उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी जब्बर सिंह पावेल ,पीएसम के विजय भट्ट ,जनसंवाद समिति आदि ने इन्दु नौडियाल को समर्थन किया ।