Breaking News

यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाला: आसानी से आरोपियों को मिल रही है जमानत, सरकार की नियत पर उठे सवाल

देहरादून: यूकेएसएसएससी भर्ती घपले में गिरफ्तार आरोपियों को निचली अदालत से जमानत मिलने पर सरकार सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस प्रकरण में एसटीएफ को हाईकोर्ट में अपील करने को कहा है।

एसएसपी एटीएफ अजय सिंह के मुताबिक अधीनस्थ चयन आयोग की भर्तियों में धांधली के आरोपियों की जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी। एसटीएफ की ओर से इसकी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि एसटीएफ सुबूत जुटाने में सतर्कता के साथ काम कर रही है।

सरकार कर रही है दिखावा : यशपाल आर्य

वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भर्ती घपले के आरोपियों को जमानत मिलने पर सरकार पर हमला बोला है । उन्होंने कहा कि इस सनसनीखेज मामले में सरकार, पुलिस और अभियोजन की कार्यप्रणाली ने सिद्ध किया है कि वे मामले की जांच के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रहे थे। ये आशंका अब सच साबित हो रही है।अधिवक्ताओं की फौज पाले बैठी सरकार ने उत्तराखंड के इतिहास के इस बेहद गंभीर मामले की जो पैरवी की, उसका नतीजा है कि मामले के अभियुक्तों की जमानत आसानी से हो रही है।

आर्य का कहना कि कांग्रेस और राज्य के युवाओं ने अंदेशा जताया था कि नकल सिंडिकेट का सीधा संबंध सत्ता दल से है। साथ ही नकल गिरोह को बचाने की पूरी कोशिश की जाएगी। जनता और बेरोजगार सब जानते थे कि जांच और गिरफ्तारियों के नाम पर उनकी आंखों में धूल झोंकी जा रही है।