Breaking News

शराब ठेके में लूटपाट का खुलासा, चार गिरफ्तार

हरिद्वार: शाहपुर शीतला खेड़ा स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके में हुई लूट के मामले का खुलासा करते हुए पथरी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना मे ंप्रयुक्त कार व नकदी बरामद हुई है। बीती 24 फरवरी को शाहपुर शीतला खेड़ा स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके में घुसे युवक तंमचे के बल पर 10 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए थे।

इस संबंध में शिव बहादुर की ओर से मुकद्मा दर्ज कराया गया था। थाना पथरी में मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने बताया कि घटना के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चार लोगों विवेक निवासी रानीमाजरा थाना पथरी, बिट्टू चैहान निवासी धारीवाला थाना पथरी, विशाल निवासी शाहपुर शीतला खेड़ा थाना पथरी व विपिन निवासी लकसर को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गयी वेगनार कार, बावन सौ रूपए नकद बरामद हुए हैं। घटना में प्रयुक्त की गयी वेगनार कार भी चोरी की है। जिसे नई दिल्ली के पंजाबी बाग से चुराया गया है। आरोपी विवेक पहले भी थाना कनखल में दर्ज लूट के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

आरोपी बिट्टू के खिलाफ थाना पथरी में तथा विपिन के खिलाफ थाना लकसर में मारपीट के मुकद्मे दर्ज हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अमरचंद शर्मा, एसएसआई प्रमोद, एसआई उमेश कुमार, एसआई आनन्दपाल, कांस्टेबल राजाराम, संतोष, सुखविन्दर, दिनेश आदि शामिल रहे।