Breaking News

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने हरिपुरा बौर जलाशय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

गदरपुर: कैबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय व जिलाधिकारी रंजना राजगुरू व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने आज गुलरभोज स्थित हरिपुरा बौर जलाशय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

शिक्ष मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जलाशय में आने वाले पर्यटकों के सुरक्षा हेतु पुलिस की व्यवस्था एवं मार्ग के सुदृड़ीकरण के विषय पर चर्चा की।

जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जलाशय के निरीक्षण के दौरान पर्यटकों के लिए सुरक्षा, शौचलय आदि सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पर्यटक स्थल का भलिभांति निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें।

उन्होने कहा कि पर्यटन स्थल पर आने वाले पर्यटकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाऐं होनी चाहिए, ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवर, तहसीदार, सिचांइ विभाग के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।